मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में “वैश्विक संदर्भ में भारत में एक राष्ट्र, एक चुनाव की प्रासंगिकता ” विषय पर शोधार्थी संदीप ने अपने प्री पीएचडी सेमिनार में अपने शोध कार्य को प्रस्तुत किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रख्यात शिक्षाविदों और शोध विशेषज्ञों ने शोध की गहराई और विषय की महत्ता पर विस्तृत चर्चा की. शोध कार्य का मार्गदर्शन राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. सरिता तिवारी एवं प्रो. राजीव कुमार द्वारा किया गया. शोध परामर्श समिति के बाह्य विशेषज्ञ प्रो. मो. नफीस अहमद एवं प्रो. मनीष ने इस शोध को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए. इसके अलावा कुलपति द्वारा नामित सदस्य डॉ. जुगल किशोर दाधीच ने शोध के विभिन्न पहलुओं पर अपने बहुमूल्य विचार रखे. इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र कुमार आर्य, डॉ. पंकज कुमार सिंह, डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता, डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह के साथ-साथ डॉ. सुजीत चौधरी , डॉ. कैलाश प्रधान, डॉ. राम लाल बगरिया तथा अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष, शोधार्थी एवं विद्यार्थी भी उपस्थित रहे. इस शोध में “एक राष्ट्र, एक चुनाव ” की संकल्पना को वर्णनात्मक और विश्लेषणात्मक पद्धति से अध्ययन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है