Motihari: कोटवा. विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में चुनाव आयोग द्वारा सेक्टर पदाधिकारियों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गयी. यह परीक्षा निर्वाचन कार्यों में दक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ली गई थी. परीक्षा में कुल 15 सेक्टर पदाधिकारियों ने भाग लिया. लिंक के माध्यम से आयोजित इस ऑनलाइन परीक्षा में 30 प्रश्न पूछे गए थे, जिनके उत्तर देने के लिए 60 मिनट का समय निर्धारित था. जानकारी के अनुसार, परीक्षा में सुरेंद्र सिंह,विनीत सत्यम, नीरज सिंह, सुरेंद्र दास, राजेश सिंह सहित कई अनुभवी पदाधिकारी शामिल हुए. परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में सम्पन्न हुई. प्रखंड प्रशासन ने बताया कि परीक्षा के परिणाम शनिवार को जारी किए जाएंगे. सफल अभ्यर्थियों को आगे प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे निर्वाचन कार्यों को और अधिक कुशलता से संचालित कर सकें. इस संबंध में बीडीओ चिरंजीवी पाण्डेय ने बताया की यह परीक्षा चुनावी तैयारियों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

