Motihari: फेनहारा. प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय फेनहारा स्थित बीआरसी भवन में शुक्रवार को एसआईआर को लेकर पकड़ीदयाल अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस सुश्री कृतिका मिश्रा ने प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बैठक की. बैठक में एसआईआर को लेकर अभी तक हुए कार्यों की समीक्षा किए वही मौजूद सभी बीएलओ को पच्चीस अगस्त तक हर हाल में बचे हुए कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिए और कार्यों में लापरवाही बरतने वाले पर करवाई करने की बात कही. साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अर्ध सैनिक बलों के रहने को लेकर प्रखंड के हाजी फरजंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उच्च विद्यालय तेवसा, उच्च विद्यालय चुनमुनिया कालूपाकर, उच्च विद्यालय बारा परसौनी का भौतिक निरीक्षण किए साथ ही रहने का आवास, पीने के लिए पानी, शौचालय, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर मौजूद पदाधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वही फेनहारा बाजार के मुख्य चौक पर जल जमाव कि समस्या को देख नाराजगी व्यक्त की और उससे अविलंब जल निकासी कराने को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही प्रखंड के विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण तथा शिक्षा की स्थिति और गुणवत्ता के संबंध में छात्र छात्राओं से संवाद भी किया गया. मौके पर बीडीओ निशांत कुमार, सीओ मनीषा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

