बंजरिया. मध्य विद्यालय सेमरा में बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड पूर्वी चंपारण मोतिहारी के तत्वावधान आयोजित छह दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. उद्घाटन जिप सदस्य ई. तौसीफुर्रहमान, क्षेत्रीय जिला पार्षद प्रतिनिधि विजय यादव, जिला आयुक्त वयस्क संसाधन भारत स्काउट गाइड के राजकिशोर पासवान, डीओसी दीपक कुमार गुप्ता व डॉ. अकील अहमद ने संयुक्त रूप से किया. स्काउट गाइड संगठन की ओर विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार यादव सहित अतिथियों को स्कार्प पहनाया गया. ई. तौसीफुर्रहमान ने कहा कि ऐसे समय में जब शिक्षा से नैतिकता खत्म हो रहा हो स्काउट गाइड प्रशिक्षण की प्रासंगिकता बढ़ जाती है. मौके पर प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति से समापन समारोह को यादगार बना दिया. उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र सम्मानित किया गया. संचालन प्रशिक्षक आमिर अनवर व शिक्षक मंजूर आलम ने किया. मौके पर सीनियर स्काउट मास्टर चन्दन कुमार, शिक्षक विनय कुमार, मुमताज अहमद, संजीव कुमार, सरपंच अशोक राय, तपसी साह, चन्द्रेश्वर प्रसाद यादव, शबाना खातून, ताहेरा खातून, रितू सिंह, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन रिंकू कुमारी, नुजहत परवीन, राजपति देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

