Motihari: संग्रामपुर.अरेराज-हाजीपुर मुख्य पथ एसएच 74 पर संग्रामपुर विन्दटोली मनकामना पेट्रोल पंप के समीप चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकराती हुई नीचे गढ़े में पलट गई. दुर्घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण घटना स्थल पहुच स्कॉर्पियो में सवार सभी छह लोगों को सिस्सा तोड़कर बाहर निकाला. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने जख्मियों को सीएचसी संग्रामपुर पहुंचाया. चिकित्सक सुरेन्द्र कुमार ने जख्मी पप्पू ठाकुर उम्र 45 वर्ष पिता सत्यदेव ठाकुर,विशाल गिरी 25 वर्ष पिता आरजुन गिरी व रैफुल मिंया उम्र 38 वर्ष पिता सुजायत मिंया को इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु मोतिहारी रेफर कर दिया. अस्पताल में पहुचे परिजनों ने बताया कि मलाही मिश्रोलिया थाना मलाही से छपरा जिला के मशरख गांव शादी समारोह में शामिल होने के लिए सभी लोग स्कॉर्पियो से निकले थे, जहां दुर्घटना हो गई .थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

