मोतिहारी. जिला आवंटन के बाद शिक्षकों का विद्यालय आवंट कार्य जारी है.चार हजार में करिब 250 शिक्षकों का विद्यालय आवंटन किया जा चुका है. इसकी जानकारी देते हुए डीइओ संजीव कुमार ने बताया कि विद्यालय आवंटन किया जा रहा है. बताया कि शिक्षकों के द्वारा दिए गए च्वाइस व उपलब्ध रिक्ति के अनुरूप शिक्षकों काे विद्यालय आवंटित किया जा रहा है. सरवर प्लोबलम व तकनीकी समस्या के कारण विद्यालय आवंटन किया जा रहा है. बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में साेमवार तक विद्यालयों का आवंटन कार्य पूरा कर लेना है. हालांकि पूर्व में विद्यालय आवंटन को लेकर 15 जून तक का समय दिया गया था. करीब चार हजार शिक्षकों का विद्यालय आवंटन किया जाना है जिसमें 250 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है