14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: आग से बचाव को लेकj स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक

अगलगी से बचाव और सुरक्षा को लेकर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, पनटोका में जन जागरूकता अभियान चलाया गया.

Motihari: रक्सौल. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद के निर्देश पर मंगलवार को आगलगी से बचाव और सुरक्षा को लेकर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, पनटोका में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. जन जागरूकता अभियान के माध्यम से ग्रामीणों व बच्चों को आग से सुरक्षा एवं बचाव के कई अहम उपाय बताए गए. इस दौरान अग्निशमन के अधिकारियों और कर्मियों ने लोगों को गैस सिलेंडर से लगने वाले आग से सुरक्षा के विभिन्न उपायों को साझा किया तथा मॉक ड्रिल के माध्यम से विद्यालय की रसोईया व छात्र- छात्राओं को गैस सिलेंडर में अगर लगे आग तो कैसे काबू पाएं, इसे बारी – बारी से मॉक ड्रिल कर बचाव के उपाय विस्तार से बताया. इसके साथ ही लोगों को आग से सुरक्षा संबंधी मॉक ड्रिल कर अगलगी से सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया. अग्निशमन अधिकारियों की टीम ने जागरूकता अभियान के दौरान लोगों से गैस सिलेंडर से रिसाव, यत्र तत्र कूड़ा-कचरा जलाने, खाना बनाने में विशेष सावधानी बरतने की अपील की. अग्निशमन के अग्नि चालक सरोज कुमार, चिंटू कुमार सिंह, अग्नि कुंदन कुमार, प्रभा कुमारी, अल्का कुमारी ने बच्चों को हमेशा ज्वलनशील पदार्थों से दूर रहने का सुझाव दिया तथा कहा कि अगर गैस सिलेंडर में आग लगे तो पानी से नही बुझाएं. उसे भींगे सूती के चादर या गमछे या प्लास्टिक के बाल्टी से पूरी तरह ढंक दें, आग बुझ जायेगा. साथ ही, उपस्थित लोगों से खाना पकाते समय सावधान रहने व रसोईघर प्लास्टिक के एक बाल्टी, सूती के चादर या गमछा जरूर रखने का सुझाव दिया और कहा कि गैस सिलेंडर या घर में अगर आग लगे तो सबसे पहले गैस सिलेंडर को घर से निकाल बाहर फेंके तथा अगर घर में गैस की बदबू मिले तो लाइट ऑन या ऑफ नही करें तथा सबसे पहले गैस के नॉब बंद करने के बाद खिड़की दरवाजे खुला छोड़ दें, अन्यथा गंभीर दुर्घटना हो सकती है. वहीं, अग्निशामक कर्मियों ने अपातकालीन स्थिति में सरकारी टॉल फ्री नम्बर 101,102 या विभागीय नम्बर -7485805982 या 7485805983 डायल करें, त्वरित सहयोग मिलेगा. मौके पर विद्यालय के एचएम मुनेश राम ने भी बच्चों को आग आदि आपदाओं से सुरक्षा व बचाव के तरीके साझा किये तथा अग्निशमन अधिकारियों को धन्यवाद दिया. मौके पर विद्यालय की रसोईया निलम देवी, छात्र विशाल कुमार,छात्रा नब्या कुमारी, रुकैया खातून ने भी बारी- बारी मॉक ड्रिल में सफल हिस्सेदारी निभाई.मौके पर वरीय शिक्षक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव,रूपा कुमारी, शिक्षा सेवक रूमन कुमारी सहित सभी छात्र- छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel