Motihari: मोतिहारी. महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह तथा भारत के लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. (डा.) सपना सुगंधा के स्वागत भाषण से हुआ. कुलपति प्रो.संजय श्रीवास्तव ने कहा कि “एक शिक्षक के रूप में हमें सदैव अपने आचरण में नैतिक मूल्यों का पालन करना चाहिए तथा विद्यार्थियों के लिए आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए. मुख्य अतिथि बीबी. पाठक (अध्यक्ष, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा पूर्व महानिबंधक, पटना उच्च न्यायालय) ने कहा कि “हमें हर स्थिति में सतर्क रहना चाहिए. एक नेतृत्वकर्ता के रूप में हमें अपनी सभी इंद्रियों के माध्यम से सत्यनिष्ठा और ईमानदारी को बनाए रखना चाहिए. विशिष्ट अतिथि प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया.उन्होंने कहा कि पटेल जी की दृढ़ इच्छाशक्ति, देशभक्ति और ईमानदारी आज भी हमें नैतिकता एवं कर्तव्यनिष्ठा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है. कार्यक्रम का संचालन शी बाला गुप्ता ने किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

