Motihari:मोतिहारी. केविवि के संस्कृत विभाग और संस्कृत भारती के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृत सप्ताह महोत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव तथा संरक्षक गाँधी भवन के परिसर निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह उपस्थित रहे. संयोजक संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम कुमार झा तथा संस्कृत विभाग के सहायक आचार्य डॉ. बबलू पाल एवं डॉ. विश्वजित् बर्मन रहे. मुख्य अतिथि के रूप में अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विमलेश कुमार सिंह थे. संस्कृत भाषा की महत्ता बताते हुए प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने कहा संस्कृत भाषा का महत्व वैदिक काल से ही है. यह सभी भाषाओं की जननी है. संस्कृत भाषा का महत्व न केवल कर्मकाण्ड, ज्योतिष एवं साहित्य में ही है, अपितु विज्ञान, टेक्नोलॉजी, फिल्म में भी नयी संभावना और रोजगार के अवसर हैं. उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा का उत्कर्ष तभी होगा जब यह अध्ययन-अध्यापन तक सीमित न होकर जन-जन की भाषा के रूप प्रतिष्ठित होगी. तत्पशात् शोधार्थी पार्थ ने संस्कृत भाषा के महत्त्व को सबके समक्ष उपस्थापित किया. डॉ. विमलेश कुमार सिहं ने संस्कृत के प्रति अपने अभिरुचि को बताते हुए अंग्रेजी साहित्य और संस्कृत साहित्य के बहुविध आयामों के लेकर अपना गहन चिन्तन प्रकट किया. तत्पश्चात् शोधार्थी विश्वनाथ छाटुई ने मनमोहक अधुनिक संस्कृत गीत को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया. संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम कुमार झा ने संस्कृत सप्ताहोत्सव का महत्त्व एवं उद्देश्य बताते हुए संस्कृत भाषा में विद्यमान महनीय ज्ञान परम्परा पर सारगर्भित मीमांसा प्रस्तुत की. कार्यक्रम का मंच संचालन शोधार्थी गोपाल कृष्ण मिश्र ने किया. कार्यक्रम का समापन शान्ति मन्त्र के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

