तुरकौलिया.
घर में काम करने के दौरान लोहे की सीढ़ी पर गिरने से एक सैलून संचालक की मौत हो गयी. मृतक मोहम्मद असलम उर्फ लडन (39) था. परिजनों ने बताया कि असलम अपने घर मे कोई कार्य कर रहा था. छत पर चढ़ने के लिए लोहे का सीढ़ी आंगन में लगाया था. काम करने के दौरान वह अचानक सीढ़ी पर ही गिर गया. परिजन कुछ समझ पाते वह बेहोश हो चुका था. आनन फानन में परिजन एक निजी अस्पताल में गए. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उसका एक मात्र पुत्र साहिल है. वह कवलपुर चौक पर सैलून चलाकर अपने परिजनों का भरण पोषण करता था. हालांकि परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी.करेंट लगने से युवक की मौत मामले में यूडी केस दर्ज : मोतिहारी.
मुफस्सिल थाने के बनकट में करेंट लगने से राजालाल कुमार की मौत मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. मृतक के दादा राम प्रसाद राम के आवेदन पर मामला दर्ज हुआ है. उसने पुलिस को बताया है कि राजालाल शुक्रवार शाम तीन बजे घर से बाहर निकला. इस दौरान ट्रांसफॉर्मर के पास बिजली के तार की चपेट में आकर बेहोश हो गया. उसके निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. सदर अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है