26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत रविदास ने रचनाओं से मानवता को दिखाई नई राह : विधायक

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 स्थित रविदास नगर में सोमवार संत शिरोमणि रविदास का जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया.

चकिया. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 स्थित रविदास नगर में सोमवार संत शिरोमणि रविदास का जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने संत रविदास को संतों में महान संत बताया.उन्होने कहा कि संत रविदास ने अपनी रचनाओं के माध्यम से मानवता को नई राह दिखाने का काम किया. संत शिरोमणि ने 648 वर्ष पहले अपने जीवन चरित्र के माध्यम से समूचे मानवता को मन चंगा तो कठौती में गंगा का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि सच्चे अर्थों में कटौती में गंगा का अर्थ यही है कि आपको भगवान को देखने कहीं नहीं जाना है अगर आपका मन पवित्र हो तो आपमें ही ईश्वर का वास हो जाता है.संत रविदास कहते थे कि हमारे साथ केवल हमारा पुण्य,कर्म, सद्भावना,समाज का विश्वास और जीवन का आनंद साथ जाएगा. इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्यामबाबू प्रसाद यादव ने संत शिरोमणि के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद ज्योति भारती ने तथा संचालन रोहित सिंह ने किया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद ज्योति भारती एवं भोजपुरी गायक प्रवीण सम्राट ने चांदी का मुकुट पहना कर विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान विधायक द्वारा रविदासिया समाज के युवाओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. समारोह का समापन भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता उर्फ विजय श्री के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. इस मौके पर राजीव कुमार उर्फ बुलु सिंह, बैधनाथ भगत, डॉ मुकेश, रामानंद पटेल, सुधीर मिश्रा, संदीप सुल्तानिया, कृष्णा शर्मा,दीपक पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें