Motihari: चकिया. स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर ”रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया. इस दौड़ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार व थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए. यह मैराथन थाना परिसर से शुरू हुई. जो मुख्य चौराहे सुभाष चौक होते हुए पुनः थाना परिसर पहुंच समाप्त हुई. इससे पूर्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दौड़ के उपरांत थाना परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी पुलिस कर्मियों ने शपथ ग्रहण की. रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य उसी एकता और अखंडता की भावना का मैसेज देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

