मोतिहारी . आरएसएस के शताब्दी वर्ष पुरा होने के उपलक्ष्य में शहर के ठाकुरबाड़ी शाखा के तत्वावधान में रविवार को शस्त्र पूजन सह पथ संचलन किया गया,जिसमें सैकड़ों स्वयं सेवकों ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश श्रीवास्तव अधिवक्ता ने आरएसस की आवश्यकता पर बल दिया. प्रांतीय प्रचारक प्रवीर ने आरएसएस के सौ वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में विभाग संपर्क रविशंकर वर्मा, जिला कार्यवाहक मनोज, जिला प्रचारक शिवम सोनू, संजीव, सुधांशु रंजन सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

