Motihari: चकिया. रोटरी क्लब ऑफ चकिया के नये सत्र की शुरुआत सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम के साथ की.इसके पूर्व एक स्थानीय होटल में रोटरी क्लब ऑफ चकिया के द्वारा चिकित्सक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें शहर के गणमान्य चिकित्सकों को आमंत्रित किया गया एवं उन्हें अंग वस्त्र और पौधा देकर सम्मानित किया गया. रोटरी क्लब के नव मनोनीत अध्यक्ष डॉ. रोहित कुमार सिंह, सचिव रो. गुंजन तुलस्यान तथा रोटरी पदाधिकारियों एवं आमंत्रित चिकित्सकों द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण किया गया. मौके पर शहर के प्रख्यात सर्जन रो. डॉ. संजय कुमार, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. चंदन कुमार, डॉ. सुधीर कुमार,डॉ. अभिमन्यु कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सतेंद्र कुमार एवं डॉ. इकबाल मौजूद रहे. इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ चकिया के निवर्तमान अध्यक्ष रो. हरजीत सिंह राजू, निवर्तमान सचिव प्रोफेसर संतोष आनंद, असिस्टेंट गवर्नर लिटरेसी रो. स्टेनली पिल्लई, रो.अवधेश श्रीवास्तव, रो. मुकेश शर्मा ,पूर्व सचिव प्रकाश कुमार,रो. रामानंद पटेल, अभय श्रीवास्तव और अन्य रोटेरियन उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है