10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा राजस्व महा अभियान

16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले राजस्व महा अभियान की सफलता को ले डीएम सौरभ जोरवाल ने सभी अंचलों को 10 अगस्त तक माइक्रो प्लान तैयार कर लेने का निर्देश दिया है.

Motihari: मोतिहारी. 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले राजस्व महा अभियान की सफलता को ले डीएम सौरभ जोरवाल ने सभी अंचलों को 10 अगस्त तक माइक्रो प्लान तैयार कर लेने का निर्देश दिया है. कहा है कि जमीन से जुड़ी समस्याओं के निष्पादन के लिए यह महा अभियान काफी महत्वपूर्ण है. बुधवार को समाहरणालय स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सभा भवन में आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी अंचलों में 08 अगस्त को अंचल स्तर पर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाए, जिसमें अंचल कर्मियों, प्रखंड कर्मियों व प्रखंड तथा पंचायत स्तरीय कर्मियों को शामिल किया जाए. इस कार्य में अधिक मानव बल की आवश्यकता को देखते हुए कर्मियों को पहले ही चिन्हित कर लिया जाए. कहा कि इस संपूर्ण अभियान का अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीसीएलआर अनुश्रवण करेंगे.इसके लिए राजस्व विभाग का डैशबोर्ड बना हुआ है जिसमें प्रतिदिन के कार्यों की प्रगति भी दिखेगी. कहा कि जमाबंदीदार से संपर्क उन्हें जरूरी प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे एवं उनसे से प्राप्त प्रपत्रों का निष्पादन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. राजस्व महाभियान एक बड़ा कार्यक्रम है जिसमें सभी रैयतों से कर्मी मिलेंगे और उन्हें जरूरी जानकारी भी दी जाएगी. इस अवसर पर अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि भू-अभिलेखों को अद्यतन करने के लिए हर घर तक जमीन से जुड़ी जरूरी सुधारों की सुविधा दी जाएगी. इसमें नाम, खाता, खेसरा, रकबा, लगान जैसी कई त्रुटियों को दूर किया जाएगा. कहा कि अभियान का उद्देश्य भूमि संबंधी दस्तावेजों में पारदर्शिता लाना और जनता को जमीन से जुड़ी जरूरी सुधारों की सुविधा सीधे उनके द्वार तक पहुंचाना है. अभियान के अंतर्गत डिजिटाइज्ड जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण एवं छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन किया जाएगा.इसके लिए हल्का स्तर पर शिविर लगाया जाएगा.रैयतों की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम पर जमाबंदी कराई जाएगी. संयुक्त जमाबंदी के मौखिक बंटवारे के बावजूद अंशधारकों के नाम से अलग जमाबंदी सुनिश्चित की जाएगी.इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, , उप विकास आयुक्त डॉ.प्रदीप कुमार के अलावा एसडीओ, डीसीएलआर,सीओ व राजस्व पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel