Motihari: घोड़ासहन. थाना क्षेत्र के श्रीपुर झरौखर रोड में पुरानी राइस मिल के निकट अवस्थित तालाब में बुधवार की सुबह एक वृद्ध का शव पाए जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. तालाब में उपलाता शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पानी से शव निकलवाया तब शव की पहचान थाना क्षेत्र के बसवारिया गांव निवासी 79 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक मोहर लाल प्रसाद के रूप में की गयी. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना देकर घटना स्थल बुलाया गया. मृतक के इकलौते पुत्र तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह अहले सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे. पैर फिसलने के कारण वह तालाब में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. उन्होंने पुलिस को लिखित आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि परिजनों ने लिखित आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

