Motihari: रक्सौल. शहर के चावल बाजार निवासी नगर परिषद के सहायक बैजू प्रसाद जायसवाल व सींकू जायसवाल की पुत्री जान्हवी जायसवाल ने हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा के सोनीपत में आयोजित 43वें सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में आयोजित खेल का नेतृत्व किया है. जान्हवी इससे पहले भी देश स्तर पर आयोजित दो प्रतियोगिता तथा एक प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभा चुकी है. आयोजित चैंपियनशिप का मैनेजमेंट करने को लेकर आयोजन समिति के द्वारा जान्हवी को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया है. जान्हवी वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू महाविद्यालय से पीजी की पढ़ाई कर रही है. उसकी इस सफलता पर जान्हवी के परिजनों के साथ-साथ शुभचिंतकों में हर्ष है. हर्ष व्यक्त करने वालों में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार, नगर प्रबंधक अवीनाश कुमार राव, नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, रवि रंजन, प्रधान सहायक चंदेश्वर बैठा, कर संग्राहक पंकज कुमार सिंह, सहायक सागर कुमार गुप्ता, अजीत कुमार श्रीवास्तव, सफाई निरीक्षक रामनरेश प्रसाद कुशवाहा, कनीय अभियंता राज कुमार राय, स्वच्छता पदाधिकारी कन्हैया कुमार यादव सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

