Motihari: गोविंदगंज. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलानारी में शनिवार को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता को ले रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेकर अनेक प्रकार के स्लोगन व रंगोली बनाया. स्लोगन में जो करें राष्ट्र का उत्थान,उसी को करें मतदान,बैगलेस डे के अवसर पर शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने अपने माता-पिता को 11 नवंबर को मतदान देने हेतु प्रेरित करेंगे. साथ ही विद्यालय के वरीय शिक्षक जीवन ज्योति ने बच्चों को नाव दुर्घटना व दुर्घटना से बचाव हेतु उपाय बताए. रंगोली प्रतियोगिता में अव्वल रही छात्रा रानी कुमारी को प्रधानाध्यापक मदन मोहन नाथ तिवारी ने तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया. मौके पर शिक्षक हितेश उपाध्याय,रामाशंकर पंडित,व किरण कुमारी सहित अन्य शिक्षक व छात्र छात्राएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

