छह हजार हेक्टेयर में लगी धान की फसल बर्बाद,दो दिनों में 270 एमएम बारिश मधुबन. लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. मधुबन प्रखंड क्षेत्र में पिछले 48 घंटों में करीब 270 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जिससे लगभग छह हजार हेक्टेयर में लगी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद होने का अनुमान है. शनिवार को 120.6 एमएम व रविवार को 149.8 एमएम वर्षापात रिकार्ड किया गया है, जबकि तेतरिया में रविवार को 120 एमएम बारिश रिकार्ड हुई है. कृष्णानगर, तालिमपुर, कौड़िया, गड़हिया, भेलवा, दुलमा, सवंगिया, नौरंगिया माधोपुर, कोईलहरा, रूपनी आदि पंचायतों में लगी हजारों एकड़ में धान की फसल पानी में डूब गयी है, जिससे किसानों की गाढ़ी मेहनत व पूंजी पर पानी फिर गया है. किसान सूरज राय, रामनरेश सिंह,सुशील यादव,रंजीत पटेल,मंटू यादव,चंदन कुमार आदि ने बताया कि दोनों की बारिश के बाद खेतों में लगी धान की फसल पानी में डूब गयी है. धान पककर तैयार हो गया था. हथिया नक्षत्र में करीब 15 वर्षो के अंदर इतनी बारिश नहीं हुई थी. वहीं विधायक राणा रणधीर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर किसानों के क्षति का आं कलन कर मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

