22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : डीएम के निर्देश पर कोटवा के निजी क्लीनिक में छापेमारी,सील

डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर एसडीम श्वेता भारती एवं सिविल सजन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने कोटवा में एक निजी क्लीनिक सह नर्सिंगहोम में छापेमारी की है.

Motihari : कोटवा.डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर एसडीम श्वेता भारती एवं सिविल सजन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने कोटवा में एक निजी क्लीनिक सह नर्सिंगहोम में छापेमारी की है. बताया गया है कि अशोका क्लिनिक नामक बच्चों के एक निजी अस्पताल में छापेमारी की गई है. इस दौरान सात बेबी वार्मर मशीन , ऑक्सीजन सिलिंडर सहित क्लिनिक एवं पास ही स्थित नर्सिंगहोम को सील किया गया है. इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आयुर्वेद की डिग्री लेकर चिकित्सक यहां नर्सिंग होम एवं आईसीयू तक का संचालन कर रहे है. इसको लेकर एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई. छापेमारी के बाद क्लिनिक एवं नरसिंगहोम जिसमें आईसीयू था , सहित पांच ऑक्सीजन सिलिंडर को सील कर दिया गया है.बताया गया है कि क्लिनिक से मिले पुर्जे पर डॉक्टर कामत कुमार व अशोक कुमार का नाम लिखा हुआ है , हालांकि उक्त दोनों में कोई भी मौके पर उपस्थित नहीं थे. एसडीएम ने बताया है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी में ड्रग इंस्पेक्टर के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षाबल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel