Motihari: मोतिहारी. तुरकौलिया के टिकैता वार्ड नंबर चार में साइबर अपराधी परवेज अंसारी के घर छापेमारी की गयी. परवेज तो पकड़ में नहीं आया, लेकिन उसके घर से कई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के अलावा यूक्रेन का शैक्षणिक कागजात, मैक्सिको के नागरिक का ड्राइविंग लाइसेंस, नेपाली नागरिक का रवि यादव नामक युवक का नागरिकता प्रमाण पत्र बरामद हुआ है. साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परवेज के पिता नेजामुद्दीन अंसारी को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. परवेज के बैंक अकाउंट पर विभिन्न राज्यों के साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज है. वह साइबर फ्रॉड के पैसों को ऑनलाइन गेम के माध्यम से व्हाइट मनी करने का काम कर रहा था. उसका कनेक्शन नेपाल से लेकर यूक्रेन व मैक्सिको तक है. उसके घर से 182 पीस ब्लैंक्स कार्ड, सात कम्प्यूटर सेट, पासपोर्ट, पांच गाड़ियों का स्मार्ट कार्ड ऑनरबुक के अलावा 11 पासबुक, दो पेन ड्राइव, 32 एटीएम कार्ड, एक फिंगर प्रिंट मशीन, 30 मोबाइल, 10 मदरबोड, चार वाइफाई सेटआप बॉक्स, एक स्कार्पियो एन, एक पंच कार, दो डायरी के अलावा अन्य संदिग्ध दास्तावेज बरामद हुआ है. सभी संदिग्ध समानों को जब्त कर उसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई से सम्पर्क किया जा रहा है. अनुसंधान में आर्थिक अपराध इकाई से भी मदद ली जायेगी. उन्होंने बताया कि सोमवार को सूचना मिली थी कि टिकैता में निजामुद्दीन अंसारी के घर संदिग्ध गतिविधियों का संचालन हो रहा है. उसके घर पर बाहरी लोगों का हमेशा आनाजाना रहता है. घर में आईटी कार्यालय का संचालन किया जा रहा है. उसका उपयोग साइबर फ्रॉड, फर्जी दास्तावेज को बनाने सहित अन्य संदिग्ध गविधियों में किया जाता है. सूचना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर छापेमारी की गयी, जहां से उक्त सारा समान बरामद हुआ. छापेमारी में साइबर डीएसपी के साथ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, राजीव सिन्हा, मुमताज आलम, दारोगा शिवम कुमार, प्रियंका कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.
साइबर बदमाश परवेज के पेन ड्राइव में दस लाख फर्जी जी-मेल अकाउंट सेव, ऑनलाइन गेम में सभी का इस्तेमाल
मोतिहारी.तुरकौलिया थाने के टिकैता वार्ड नम्बर चार के रहने वाले साइबर बदमाश परवेज ने करीब दस लाख से भी अधिक फर्जी नाम व पते पर जी-मेल अकाउंट बनाया है. उसके घर से बरामद पेन ड्राइव में उक्त सभी जी-मेल व पासवर्ड सुरक्षित है. पुलिस ने उसके पेन ड्राइव को खोला तो होश उड़ गये. बताया जाता है कि परवेज उक्त सभी फर्जी जी-मेल अकाउंट का इस्तेमाल ऑनलाइन गेम खेलने में करता था. इसका प्रमाण भी पुलिस को मिला है. उसने विभिन्न ऑनलाइन गेम में पैसा भी फंसाया है. पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन गेट में इस्तेमाल साइबर फ्रॉड के पैसों को व्हाइट मनी में तब्दील करने के लिए खेलता है.उसके घर पर नेपाली बदमाशों का भी आना-जाना था. तीन दिनों से उसके घर में रौतहट के रवि यादव सहित एक अन्य युवक डेरा जमाये हुए थे. एसपी स्वर्ण प्रभात ने साइबर थाना पहुंच बरामद समानों की जांच-पड़ताल की. उसके साथ ही साइबर पुलिस टीम को कई बिंदुओं पर छानबीन करने का निर्देश दिया. परवेज के घर से 16 चेकबुक, 11 पासबुक, दो नेपाली बैंक के पासबुक, एक राउटर, तीन नेपाली सिम कार्ड का पैरप भी मिला है. साइबर डीएसपी ने कहा कि इस गिरोह का तार विदेशों तक फैला है. जब्त सभी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है. बहुत बड़ा खुलासा होने की संभावना है.परवेज के नाम से निर्गत मिनिस्ट्री ऑफ यूक्रेन एडुकेशन का प्रमाण पत्र जब्त
परवेज के घर से यूक्रेन का जो शैक्षणिक दास्तावेज मिला है, वह परवेज के नाम से ही निर्गत है. उक्त शैक्षणिक दस्तावेज पर मिनिस्ट्री ऑन यूक्रेन एड्केशन लिखा है. जबकि उसके पिता निजामुद्दीन का कहना है कि परवेज कभी यूक्रेन गया ही नहीं है. उसके दुबई जाने की बात निजामुद्दीन ने बतायी. परवेज के जब्त पासपोर्ट की भी जांच-पड़ताल की जा रही है. पुलिय यह पता लगाने की कोशिश में है कि परवेज कौन-कौन से देश में गया है.फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र सहित अन्य कार्ड बनाने का भी काम
परवेज के घर से 182 पीस ब्लैक्स कार्ड बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि उस ब्लैंक्स कार्ड पर फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, आईकार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य कार्ड बनाये जा रहे थे. उसके घर से प्रिंटर भी बरामद हुआ है. उसका उपयोग फर्जी कार्ड बनाने में किया जा रहा था. मैक्सिको के एक युवक का ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला है, जो प्रथम दृष्टया फ्रजी प्रतित हो रहा है. पुलिस उसकी भी जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

