13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari :ऑक्सीजन हब के रूप में विकसित होगा केविवि का राधा वन एवं चंपारण उपवन

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के गांधी भवन परिसर में रविवार को राधा वन तथा चंपारण उपवन का लोकार्पण कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने किया.

Motihari : कुलपति ने राधा वन व चंपारण उपवन का किया लोकार्पण Motihari : मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के गांधी भवन परिसर में रविवार को राधा वन तथा चंपारण उपवन का लोकार्पण कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने किया. केविवि के लिए यह अवसर इसलिए भी खास रहा क्योंकि इसी दिन कुलपति ने विश्वविद्यालय में अपने कार्यकाल के दो सफल एवं सशक्त वर्ष पूर्ण किए. यह पहल विश्वविद्यालय की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता, सतत विकास तथा विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शोधार्थियों के निए एक शांत, स्वच्छ, और हरित परिसर निर्माण की दिशा में उठाया गया महत्त्वपूर्ण कदम है. राधा वन एवं चंपारण उपवनको ‘प्राणवायु केंद्र’ के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां जैव विविधता को संरक्षित रखने तथा वृक्षारोपण द्वारा हरियाली को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इस लोकार्पण समारोह में परिसर निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह, कुलसचिव सच्चिदानंद सिंह तथा विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठाता प्रो. प्रनवीर सिंह, प्रो. शिरीष मिश्रा, प्रो. सुनील महावर, प्रो. अर्त्रत्न पाल एवं प्रो. रफीक उल इस्लाम की उपस्थिति रही.कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डा. नरेंद्र मोरल सिंह, डॉ. शिवेंद्र सिंह, डॉ. दीपक सहित अन्य संकाय सदस्यगण, शोधार्थी तथा छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार ने माननीय कुलपति के गतिशील, दूरदर्शी एवं पर्यावरणोन्मुख नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें उनके सफलतम दो वर्षों के कार्यकाल की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं। विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रकल्पों, अनुसंधान, नवाचार एवं जनकल्याणकारी पहलों में उनके मार्गदर्शन को अत्यंत प्रेरणादायी बताया गया।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel