सिकरहना. भिक्षाटन के लिए एरिया बंटवारा के मामले को लेकर ढाका रक्सा ओवर ब्रिज के समीप किन्नरों के बीच मारपीट हुई ,जिसमें एक किन्नर घायल हो गया. घायल ढाका थाना क्षेत्र के बिसरहिया गांव निवासी रेणु किन्नर का इलाज ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया.मामले में रेणु किन्नर ने मुस्कान किन्नर, शैफ अली, मुस्कान उर्फ जावेद, लाडली किन्नर सहित छह-सात अग्यात लोगों के विरूद्ध रविवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं. इ समें लाठी, डंडे व धारदार हथियार से मार कर घायल करने, कान की बाली,मंगलसूत्र व दस हजार रुपया छीन लेने का आरोप लगाया हैं. इधर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपित चारों नामजद किन्नरों को हिरासत में लिया हैं. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

