Motihari: मोतिहारी. नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले सभी प्रपत्रों को तैयार कर लेने का निर्देश डीडीसी सह केसरिया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को दिया है. अपने कार्यालय कक्ष में कोषांगों के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सभी कार्यो का समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया और कहा कि इस मामलें में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. केसरिया, संग्रामपुर व कोटवा के प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व कर्मियों को नामांकन अवधि के लिए प्रत्याशियों की सहूलियत के लिए हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया. वहीं सी-विजिल सेल के पदाधिकारी एवं कर्मियों को 90 मिनट के अन्दर शिकायतों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. इस दौरान डिस्पैच सेंटर एवं मतदान के दिन रिसीविंग सेंटर- स्ट्रांग रूम की तैयारी की भी समीक्षा की एवं कई अहम निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

