14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर होने वाले दही-हांडी प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां तेज

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर होने वाले राधा कृष्ण फैंसी ड्रेस, दही हांडी और सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर समिति द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है.

Motihari: मोतिहारी. श्री बाल गोपाल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में बाल गोपाल कृष्णोत्सव समिति द्वारा नरसिंह बाबा मंदिर समीप गांधी स्मारक मैदान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर होने वाले राधा कृष्ण फैंसी ड्रेस, दही हांडी और सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर समिति द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है. समिति के अध्यक्ष अनुराग पूरी ने कहा कि यह लगातार चौथा वर्ष है जब ये कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सोमेश्वर नाथ मंदिर के महंत रवि शंकर गिरी जी महाराज और विशिष्ट अतिथि में पूज्य रितेश दास जी महाराज (महंत बरौली मठ गोपालगंज) का गरिमामयी उपस्थित रहेगी. संस्थापक सह सचिव अनिवेश कुमार ने बताया कि अभी तक सौ से अधिक प्रतिभागियों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए अपना निबंधन करा लिए है. निबंधन की अंतिम तिथि 14 अगस्त है,वही दही हंडी प्रतियोगिता को ले कर भी प्रतिभागियों ने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है. समिति के कोषाध्यक्ष सदस्य आदित्य पांडेय के अनुसार इस बार 40 फिट के ऊंचाई पर हंडी को फोड़ने की तैयारी की जा रही है. उपाध्यक्ष अमित राज ने दिया, उपाध्यक्ष बिकाऊ चौरसिया ने बताया की कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए समिति द्वारा आकर्ष उपहार भी दिया जाना है. संयुक्त सचिव पवन शरण ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में वेद विद्यालय के बाल बटुकों को आमंत्रित किया जो कार्यक्रम के उद्घाटन में मंत्रोच्चार करेंगे. संरक्षक डॉ अभिनव दीपांकर ने बैठक की अध्यक्षता की और सभी समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की बीच सफल आयोजन हेतु जिम्मेदारी सौंपी. मौके पर राकेश कुमार, सूरज सिंह, नितेश, आशुतोष पांडेय, सत्या पाठक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel