Motihari: घोड़ासहन.सीओ आनन्द कुमार ने अंचल कार्यालय में झरौखर थाना क्षेत्र के कवैया गांव में 7 माह पूर्व डूबने से हुई मौत के बाद मृतका शिवानी के परिजन को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया. उन्होंने कवैया पंचायत अंतर्गत कवैया गांव की मृतका शिवानी कुमारी की मां बबिता देवी को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया. अंचलाधिकारी आनन्द कुमार ने बताया कि कवैया गांव निवासी धर्मेन्द्र पासवान की 11 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी की मृत्यु 18 नवम्बर 2024 को गांव के ही राजेश्वर सिंह के तलाब में डूबने से हो गई थी. सभी कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद इनके परिजन को अंचल कार्यालय में सरकारी मुआवजा राशि 4 लाख के चेक प्रदान किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है