Motihari : पहाड़पुर. सरकारी विद्यालयों में नामांकन पखवाड़ा को लेकर प्रवेशोत्सव अभियान के तहत मंगलवार को राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नौवाडीह के शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली. इसके आलावा प्रखंड क्षेत्र के अन्य सरकारी विद्यालयों में भी नामांकन को लेकर बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान स्कूली बच्चों ने हाथों में पोस्टर लिए पोषक क्षेत्र के गांवों में भ्रमण किया. प्रधानाध्यापक हीरालाल प्रसाद व सहायक शिक्षक संजय सिंह ने बताया की सरकारी आदेश पर 1 से 15 अप्रैल तक नामांकन पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसे लेकर प्रभात फेरी निकाली गई है. प्रभात फेरी के माध्यम से नामांकन प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. प्रभातफेरी के दरम्यान बच्चे नारे भी लगा रहे थे, जिसमें शिक्षा से देश सजायेंगे, हर बच्चे को पढ़ायेंगे, हर घर में चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा, पापा सुन लो विनय हमारी, पढ़ने की है उम्र हमारी. सहित अन्य प्रेरक नारों के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया गया. प्रभात फेरी में शिक्षक राजकिशोर कुमार राजीव रंजन मनीष सिंह नेहा कुमारी प्रिया कुमारी आराधना कुमारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है