Motihari: मोतिहारी. प्रधान डाकघर मोतिहारी के सभागार में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाककर्मियों के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डाक महाध्यक्ष उत्तरी प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर पवन कुमार सिंह, विशिष्ट तिथि उप मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद, डाक अधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार आदित्य ने संयुक्त रूप से किया. डाक महाध्यक्ष ने अपने संबोधन के दौरान चंपारण प्रमंडल के सभी डाक कर्मचारियों को बधाई देते हुए इस वर्ष भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपील की. उन्होंने यह भी बताया कि बदलते तकनीकी के इस दौर में डाक विभाग भी अपनी कार्यप्रणाली में आधुनिकीकरण कर लगातार नये-नये कार्यों को आत्मसात कर जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास कर रहा है. उनहाेंने कहा कि ग्राहकों को डाक विभाग द्वारा मिलने वाली सभी सेवाओं को डाककर्मी अत्यंत सुविधा एवं सरलता से उपलब्ध कराए तथा क्षेत्रीय स्तर से मिलने वाली सभी सुविधाओं को चंपारण प्रमंडल में मुहैया कराने का आश्वासन दिया. मेयर लालबाबू प्रसाद ने कहा कि चंपारण डाक प्रमंडल पूरे बिहार में अव्वल आया. इसके लिए विभागीय कर्मचारी बधाई के पात्र है. डाक अधीक्षक ने चंपारण डाक कर्मयोगियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कर्मठता के कारण कोई भी लक्ष्य छोटा पड़ जाता है. कार्यक्रम को डाक निरीक्षक पंकज कुमार, इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के वरीय प्रबंधक रत्नेश कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन शिवांगी पांडेय ने की. कार्यक्रम में डाक निरीक्षक कमलेश प्रसाद साह, संतोष कुमार, आशीष भारद्वाज, कमलेश कल्याण, डाकपाल विजय प्रसाद, प्रशिक्षक अमित कुमार सहित सभी प्रमंडलीय कार्यालय के कर्मचारी तथा सभी संघों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है