Motihari: मोतिहारी.मुजफ्फरपुर के बरूराज हरनाही शेरा गांव से गिरफ्तार डकैत बलिन्दर को मोतिहारी पुलिस रिमांड पर लेगी. उस पर पकड़ीदयाल, मेहसी व पिपरा थाने में लूट, डकैती के चार मामले दर्ज है. फरारी की स्थिति में पुलिस ने उसपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एसटीएफ व पकड़ीदयाल पुलिस की टीम की संयुक्त छापेमारी में रविवार रात उसे बरूराज हरनाही शेख से गिरफ्तार किया गया. उसपर मोतीपुर थाने में भी आपराधिक मामला दर्ज है. वह कई वर्षों से फरार चल रहा था. उसे रिमांड पर ले पूछताछ की जायेगी. छापेमारी में पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह, दारोगा रामानंद कुमार, अनुप कुमार, हेम शंकर यादव के साथ एसटीएफ की टीम शामिल थी. बताते चले कि बलिन्दर पर पकड़ीदयाल थाने में लूट व डकैती के दो, पिपरा थाने में लूट, मेहसी में डकैती, चकिया में ट्रैक्टर लूट के मामले दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

