Motihari: सुगौली . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय थाना की पुलिस ने थानाध्यक्ष अवनीश सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया. चुनाव को लेकर प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर चौकस दिख रही है. अचार संहिता के उलंघन करने वाले उपद्रवियों पर लगाम लगाने सहित मामले में पुलिस कोई कोताही नहीं बरतने जा रही है. अचार संहिता में लगाए गए प्रतिबंध को लेकर माइकिंग के साथ फ्लैग मार्च कर लोगो यह संदेश दिया है की पुलिस अब किसी भी कीमत पर सांप्रदायिक सौहार्द ना बिगड़े इसको ले समझौता नहीं करने वाली है. थानाध्यक्ष ने कहा की किसी भी प्रकार की हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. अचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ करवाई की जाएगी. चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नही की जाएगी. अफवाह फैलाने वालों की खैर नही है. फ्लैग मार्च में इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय, अपर थानाध्यक्ष अभिनव राज, एसआई शंभू साह,जयप्रकाश सिंह,नवीन कुमार विश्वजीत पंडित अनुराग राज,प्रदीप सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी,अर्ध सैनिक बल सहित पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

