मोतिहारी . साइबर थाने की पुलिस ठगों पर लगातार निगरानी रख रही है. पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार ओमप्रकाश तिवारी को 2.68 लाख रुपये शुक्रवार को वापस कराया. उन्होंने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया था कि साइबर अपराधियों ने उनके बैंक अकाउंट से 2.68 लाख रुपये गायब कर दिया है. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की, उसके बाद ठगी हुए उनका पैसा वापस कराया. ओमप्रकाश शिक्षक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

