Motihari: पहाड़पुर. आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 को ले प्रशासन अलर्ट मोड में है. चुनाव को शांतिपूर्ण,स्वच्छ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु स्थानीय थाना पुलिस द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान फ़्लैग मार्च निकाल कर स्पष्ट संदेश दिया गया कि विधानसभा चुनाव प्रभावित करने,वोटर को भ्रमित करने,डराने एवं किसी की प्रकार की गड़बड़ी करने वालों,असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग से मेला चौक के रास्ते इंगलिश चौक आदि गांव होते हुए विभिन्न गावों का दौरा किया. मौके पर थानाध्यक्ष अजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह,एसआई संतोष कुमार जायसवाल,सोनू कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी,पुलिस जवान व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

