Motihari: मोतिहारी. जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में वोटर अधिकार यात्रा के सफल आयोजन के उपरांत धन्यवाद बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा ने बिहार सहित पूरे देश में लोकतंत्र को बचाने की नई उम्मीद जगाई है. इस यात्रा के दौरान जिस तरह से आम जनता ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया. वह इस बात का प्रमाण है कि जनता अब वोट चोरी और लोकतंत्र की हत्या को बर्दाश्त नहीं करेगी. मोतिहारी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मैं उनके समर्पण और संघर्ष को हृदय से धन्यवाद देता हूं. आगे कहा की यह यात्रा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र बचाने का जनांदोलन है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी.के. मिश्रा ने कहा कि इस यात्रा ने आने वाले समय में सत्ता के अहंकार को जवाब देने का रास्ता दिखाया है. वहीं जिलाध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर यह साबित कर दिया है कि गांधी की धरती पर लोकतंत्र की लड़ाई कभी कमजोर नहीं पड़ सकती. वोट चोरी के खिलाफ यह आंदोलन नया सत्याग्रह है. जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता सिपाही की तरह मैदान में डटा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

