पकड़ीदयाल . एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गयी. मृतक बोकाने खुर्द का केदार शर्मा (58) था. अस्पताल परिसर में मृतक के साला मदन महतो ने बताया कि वह अपने बहनोई को लेकर पकड़ीदयाल-मधुबन रोड स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराने आया था. उसकी मौत की खबर सुन लोगो की भीड़ जुट गयी. कुछ देर बाद पुलिस सदलबल वहा आयी और मामले की जांच की. पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

