-मास्टर प्लान बनाकर किया जायेगा जल जमाव का समाधान -शहर के बंद पड़े एलईडी की मरम्मत का लिया गया निर्णय पकड़ीदयाल. पकड़ीदयाल नगर पंचायत का जल-जमाव का स्थायी निदान होगा. इसके लिये मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है. इसकी विभाग से अनुमति भी मिल चुकी है. इसकी जानकारी नपं की सामान्य बैठक के बाद कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने दी. उक्त बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद शम्भू पासवान ने की. बैठक में नपं ईओ द्वारा मुख्य पार्षद,उपमुख्य पार्षद सहित सभी पार्षदो के समक्ष पूर्व में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा किए गए.शहर के जलजमाव पर चर्चा हुई.ईओ ने बताया कि जलजमाव को लेकर विभाग से अनुमोदन मिल चुका है. नगर के जलजमाव का निष्पादन मास्टर प्लान बनाकर किया जाएगा.शहर के बंद पड़े एलईडी की मरम्मती का निर्णय लिया गया.सभी वार्ड सदस्यों से अपने-अपने वार्ड में कराए जाने वाले कार्यो की सूची सौपने का आग्रह किया गया.नगर के सभी के लिये आवास पर चर्चा की हुई.इस क्रम में नपं ईओ ने बताया कि 6490 में 3690 मकान बन चुका है.उक्त आवास की संख्या 1911 की जनगणना के अनुसार है.नपं में आवास लक्ष्य के अनुरूप बन चुका है.बैठक में मुख्य पार्षद शम्भू पासवान,उपमुख्य पार्षद अंजली कुमारी,पार्षद राम इकबाल राम,उषा देवी,जितेंद्र कुमार,टुन्ना कुमार,अमरेश कुमार त्रिपाठी,सियापरी देवी,संजय कुमार,सांझा देवी,खैरुन नेशा,दिनेश कुंवर,सुधीर कुमार,अनिता कुमारी,नारायण ठाकुर,रजिया देवी,कैलाशी देवी ,नरेंद्र कुमार,अमित बाजपेयी सहित कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

