Motihari : सिकरहना. पचपकडी थाना क्षेत्र के मुड़ली निवासी लालबहादुर साह के 22 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार की हत्या पंजाब के लुधियाना में अपराधियों ने कर दी हैं. अभिमन्यु अविवाहित हैं तथा लुधियाना में वह अपने मामा संजय साह एवं छोटे भाई सोनू कुमार के साथ रहता था. वहां पर वह हाथों में मेहंदी लगाने का काम करता था. बड़े भाई डॉ मुन्ना ने बताया कि पंजाब में शनिवार को पोस्टमार्टम हुआ हैं. रविवार तक शव मुड़ली पहुंचने की उम्मीद हैं. घटना को लेकर पंजाब के थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं. घटना की सूचना पर परिजन पंजाब रवाना हो गये हैं. घटना से परिजनों को काफी सदमा लगा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

