Motihari: चकिया. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय गांधी मैदान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण तथा बाल रक्षा भारत-सेव द चिल्ड्रेन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. प्रतियोगिता में बाबूलाल साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं तथा महादलित विकास मिशन के किशोरी समूह की टीमों के बीच कबड्डी का रोमांचक मुकाबला हुआ. दोनों टीमों ने शानदार खेल कौशल और खेल भावना का परिचय दिया. प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ का आयोजन भी जूनियर और सीनियर वर्ग में किया गया, जिसमें श्रुति कुमारी प्रथम, रिया कुमारी द्वितीय एवं काजल कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. सीनियर वर्ग के 100 मीटर दौड़ में निभा कुमारी पहले,सलोनी कुमारी दूसरे और संजना कुमारी तीसरे स्थान पर रही. प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया. विजयी खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया.वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया. इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता , जिला परियोजना प्रबंधक वीरेंद्र राम, जिला मिशन समन्वयक निधि कुमारी,बाल रक्षा भारत के हामिद रज़ा, शैलेश कुमार, रितेश कुमार, अमरेंद्र कुमार , खेल प्रशिक्षक नितेश कुमार, मणि राज कुमार,शत्रुघ्न प्रसाद,सत्य प्रकाश, कविता कुमारी, ध्रुव बैठा, मुकेश राम, रेणु कुमारी समेत कई शिक्षक, विकास मित्र और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

