8.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनआई कार्य को ले 12 अप्रैल से 3 मई तक परिचालन पर असर, कई ट्रेनें रद्द

गोरखपुर कैंट - गोरखपुर जं के बीच चल रहे तीसरी रेल लाइन निर्माण कार्य को ले आगामी 12 अप्रैल से 3 मई तक प्री एनआई और एनआई कार्य के मद्देनजर कई गाड़ियों को रद्द किया गया है.

मोतिहारी. गोरखपुर कैंट – गोरखपुर जं के बीच चल रहे तीसरी रेल लाइन निर्माण कार्य को ले आगामी 12 अप्रैल से 3 मई तक प्री एनआई और एनआई कार्य के मद्देनजर कई गाड़ियों को रद्द किया गया है. वही कई गाड़ियों का रूट परिवर्तन किया गया है. इनमें कुछेक गाड़ियों को शाॅर्ट टर्मिनेट और रेगुलेट किया गया है. रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस 26 अप्रैल को 120 मिनट, 27 अप्रैल को 90 मिनट, 2 मई को 240 मिनट व 3 मई को 150 मिनट नियत समय से बिलंब से चलेगी. वही 19038 पोरबंदर एक्सप्रेस 27 अप्रैल को 150 मिनट, 3 मई को 210 मिनट विलंब से चलेगी. ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर एक्सप्रेस 19,11,24 अप्रैल और 1 मई को भाया बाराबंकी, शाहगंज, मऊ जं,छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर पहूंचेगी. 09451 मेला स्पेशल भागलपुर 11 अप्रैल 09452 14 अप्रैल को भाया बाराबंकी, अयोध्या कैंट, शाहगंज, वाराणसी, औडिहार, छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर चलेगी. 15530 सहरसा जनसधारण एक्सप्रेस 24 अप्रैल, 1 मई को रोजा, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, जौनपुर, औडिहार, छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. 19037 अवध एक्सप्रस 19,20,25,27,28,29,30 अप्रैल व 1 मई को बाराबंकी, अयोध्या कैंट, जौनपुर, औडिहार, छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. 12212 गरीब रथ एक्सप्रेस 30 अप्रैल को बाराबंकी, अयोध्या कैंट, जौनपुर, औडिहार, छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वहीं 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस 30 अप्रैल को भाया मुजफ्फरपुर, छपरा, औडिहार, जौनपुर, अयोध्या कैंट, बाराबंकी होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. तय तिथि को रद्द रहेंगी ट्रेनें : ट्रेन संख्या 15211 व 15212 जननायक एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 4 मई तक, 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस 12 अप्रैल से 3 मई व 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 4 मई, 12537 व 12538 मडुवाडीह एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 15052 पूर्वांचल एक्सप्रेस 17 , 24 अप्रैल , 1 मई 15051 18,24 अप्रैल व 2 मई, 15001 पूर्वांचल एक्सप्रेस 21 व 28 अप्रैल, 3 मई, 10 मई, 15002 राप्तिगंगा एक्सप्रेस 19, 26 अप्रैल व 3 मई, 14010 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 19,21,23,26,28,30 अप्रैल और 14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 20,22,24,27,29 अप्रैल व 1 मई, 09452 भागलपुर गांधीधाम स्पेशल 28 अप्रैल, 15705 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 28 अप्रैल व 1 मई, 15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 29 अप्रैल व 2 मई को रद्द रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel