Motihari: चिरैया. बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से मोतिहारी-ढाका मुख्य मार्ग के मिश्रौलिया पेट्रोल पंप के पास स्थापित एसएसटी कैंप में वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा गया है, जबकि दूसरा युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है. पकड़ा गया युवक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के संतपुर गांव का निवासी है. जिसके नाम का सत्यापन किया जा रहा है. बरामद बाइक पर पंजाब का नम्बर प्लेट लगा है. इधर वर्ष 2022 में हुए लूट के एक मामले में फरार अभियुक्त ने पुलिस दबाव के कारण मंगलवार को आत्म समर्पण कर दिया है, जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हिरासत में भेजा गया युवक सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास गांव निवासी सनी कुमार तिवारी उर्फ पंडित जी है. जानकारी देते हुए सिकरहना डीएसपी उदय शंकर ने बताया कि अपराधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

