Motihari: रक्सौल. नेपाल-भारत सीमा की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र पुलिस नेपाल की टीम ने बुधवार को हवाला के पैसे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी बिश्रामपुर गांवपालिका वार्ड नं. 04 के बलिरामपुर स्थित नेपाल–भारत सीमा क्षेत्र से की गई है. बोर्डर आउट पोस्ट बरैनिया से गश्त पर निकली सशस्त्र पुलिस की टीम ने भारत से नेपाल की ओर आ रही एक नेपाली नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल को संदेह के आधार पर रोका. सशस्त्र पुलिस निरीक्षक संदीप के.सी. के नेतृत्व में की गई तलाशी में मोटरसाइकिल की डिक्की से छिपाकर रखे गए नेपाली रुपये 10 लाख 80 हजार बरामद किए गए. इसके अलावा मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत 1 लाख 50 हजार मिलाकर कुल 12 लाख 30 हजार रुपये की राशि के साथ उस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. सशस्त्र पुलिस बल नेपाल नं. 12 गण के गणपति एवं सशस्त्र पुलिस एसपी खुमबहादुर के.सी. ने बताया कि जब्त की गई रकम और वाहन सहित आरोपी को आगे की कार्यवाही के लिए वीरगंज कस्टम कार्यालय (भन्सार) को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

