Motihari: केसरिया. थाना क्षेत्र के पूर्वी सरोतर चांदपरसा पंचायत के भगवतिया वार्ड संख्या 8 में सोमवार की संध्या एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव की 70 वर्षीय वृद्धा ज्ञान्ति देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतका का शव उसके घर से बरामद कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी संतोष कुमार एवं थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. बताया जाता है कि मृतका के पति ब्रह्मदेव सिंह का निधन लगभग 10 वर्ष पूर्व हो चुका था. उनके चार पुत्र और दो पुत्रियां हैं, जो सभी बाहर रहकर काम करते हैं. वृद्धा घर पर अकेली रहती थीं.
स्थानीय लोगों के अनुसार, अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की शाम धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी. घटना के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या के कारण एवं हत्यारों की पहचान के लिए विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
ग्रामीणों का कहना है कि मृतका के परिजन इसी वर्ष जुलाई माह में हुए अनीश हत्याकांड के आरोपियों में शामिल हैं. फिलहाल पुलिस हर कोण से मामले की जांच कर रही है.
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है