Motihari: पकड़ीदयाल. सरकारी सुरक्षा के बीच चोर चुनौती देते हुए अधिकारियों के घर व कार्यालय को निशाना बना रहे हैं. अंचलाधिकारी रोहित की सरकारी आवास से दिन में हीं दुबारा मोटर चोरी हो गयी. उक्त घटना सोमवार के दोपहर में हुई. घटना के समय सीओ रोहित कुमार अंचल कार्यालय में फाइल निपटा रहे थे. इससे पहले बीते सप्ताह में देवापुर कांवरिया मेला के समय पदस्थापना के समय रात्रि में आवास से मोटर चोरी हो गयी थी. सीओ आवास के 100 मीटर दक्षिण डीएसपी आवास है.वही सीओ आवास के 100 मीटर पूरब में थाना है. इसके बावजूद दोपहर में सीओ के आवास से मोटर चोरी हो गयी .सीओ रोहित कुमार ने बताया कि उनके आवास से दो मोटर चोरी हो गयी थी.इससे पहले प्रखंड आधार केंद्र से कम्प्यूटर चोरी हो गयी थी.सीओ आवास से चोरी के बाद सरकारी आवास में सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों में भय व्याप्त है. किसी अनहोनी की घटना को ले आशांकित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

