Motihari news : रक्सौल . पड़ोसी देश नेपाल में व्यापारियों की अग्रणी संस्था वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को संपन्न हुआ. प्रमुख निर्वाचन अधिकारी बाल मुकुंद खरेल के द्वारा सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी तथा निर्वाचन का प्रमाण पत्र भी दिया गया. वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के निवर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. बता दें कि वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष के रूप में हरि प्रसाद गौतम निर्वाचित हुए है, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में माधव राजपाल निर्वाचित हुए है. इसके अलावे एक कोर कमेटी भी निर्वाचित हुई है, जो भी संघ के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए व्यापारिक हित में काम करेगी. शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उद्योगपति बाबूलाल अग्रवाल ने नयी टीम को शुभकामना देते हुए, यह धारणा रखी की नयी टीम व्यापारियों के हित संरक्षण को लेकर काम करेगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष हरि गौतम ने कहा कि 2 साल के कार्यकाल में मेरी कोशिश रहेगी कि सभी के साथ आपसी समन्वय को बनाते हुए व्यापारियों के उत्थान के लिए काम करेगी, इसके अलावे जिस मंच पर व्यापारियों की आवाज को बुलंद करने की जरूरत होगी, उसको भी किया जायेगा. शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में वीरगंज, रक्सौल, मोतिहारी के साथ-साथ नेपाल के अलग-अलग व्यापारिक संगठन से आए प्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है