17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari:किसानों की आय बढ़ाने को ले अब पूर्वी चंपारण में होगी मखाने की खेती

किसानों का आय बढ़ाने के लिए सरकार मखाने की खेती को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए सरकार अनुदान भी दे रही है.

Motihari: मोतिहारी. किसानों का आय बढ़ाने के लिए सरकार मखाने की खेती को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए सरकार अनुदान भी दे रही है, ताकि किसानों का झुकाव इस तरफ हो. इसके लिए सरकार ने मखाना विकास योजना के तहत बिहार के 16 जिलों का चयन किया है, जहां किसानों को मखाना की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. जिला में पहली बार मखाने की खेती पर सरकार जोर दे रही है. इसके लिए 10 हेक्टेयर खेती करने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी खेती दिसंबर से प्रारंभ होगी और अगस्त माह में खत्म होगी. इसके लिए 72650 रुपये अनुदान मिलेगा. यह राशि दो किस्तों में 50-50 प्रतिशत में प्रदान की जाएगी. सहायक उद्यान पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि पहले चरण में सरकार 36.375 रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान देगी. वहीं दूसरे वर्ष 36.375 रुपया अनुदान मिलेगा. बताया कि इसके लिए अभी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. किसान इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते है. बताया कि एक किसान न्यूनतम 25 एकड़ से लेकर पांच एकड़ तक इसकी खेती कर इस अनुदान का लाभ ले सकते है. इसके लिए खेती के लिए सरकार ने किसानों को आरक्षित भी कर दिया है, जिसके तहत सामान्य जाति के लोगों के लिए 83.90 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 15 प्रतिशत तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 1.09 तथा 30 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षित किया गया. डॉ कुमार अमृतांशु बताते है कि मखाने में 347 कैलोरी, 9.7 ग्राम प्रोटीन, 0.1 ग्राम वस, 76.9 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 60 मिलीग्राम कैल्शियम होता है. यह मैगनीज मैग्नीशियम फास्पोरस और पोटेशियम में समृद्ध है.

बिहार के 16 जिलों में अब मखाने की होगी खेती

बिहार के इन 16 जिलों में कटिहार, पूर्णिमा, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, भागलपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण तथा मुजफ्फरपुर में अब इसकी खेती होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel