Motihari: केसरिया. प्रखण्ड के बैरिया पैक्स चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के अध्यक्ष पद समेत ग्यारह प्रबंधन समिति सदस्यों का चुनाव होना है. इसके लिए निर्वाचन प्रक्रिया विधिवत रूप से शुरू कर दी गई है.उन्होंने बताया कि नामांकन 3 और 4 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक लिया जाएगा. नामांकन पत्रों की समीक्षा 5 एवं 6 दिसंबर को की जाएगी. इसके बाद 9 दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, इसी दिन उम्मीदवारों को चुनावी प्रतीक चिह्न भी आवंटित किए जाएंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान 16 दिसंबर को कराया जाएगा. मतदान समाप्त होने के बाद उसी दिन मतगणना की जाएगी और इसके साथ ही पूरे चुनाव प्रक्रिया का समापन हो जाएगा. अधिसूचना जारी होने के साथ ही पंचायत क्षेत्र में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं और संभावित उम्मीदवारों ने तैयारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

