Motihari: मोतिहारी. शहर के बनियापट्टी मोहल्ला निवासी भाजपा नेता सह लाइट डेकोरेटर राजन हत्याकांड के फरार आठ आरोपियों के घर पुलिस ने गुरूवार को इश्तिहार चिपकाया. राजन हत्या कांड में उसके पिता अरुण कुमार ने नौ आरोपियों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें एक आरोपी तेलियापट्टी के यश को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के अदंर कर दिया है. गुरुवार को फरार आठ आरोपियों के घर नगर पुलिस ने डुगडुगी बजा इश्तिहार चिपकाया. परिजनों को एक सप्ताह के अंदर आरोपियों को कोर्ट में सरेडर कराने की सख्त चेतानवी दी. कहां कि कोर्ट में सरेंडर नहीं करने पर तमाम चल व अचल सम्पत्ति को जब्त कर लिया जायेगा. सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार ने बताया कि तेलियापट्टी मोहल्ला का रहने वाले राजा सिंह, विश्वास जायसवाल, अमन साहू, अनमोल साहू, सागर कुमार, हेनरी बाजार के विशाल जायसवाल, छतौनी बरियारपुर के चंदन कुमार व रमना के रवि कुमार के घर इश्तिहार चस्पाया गया है. मृतक के पिता ने सभी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया कि इश्तिहार के साथ-साथ कुर्की के लिए भी न्यायालय में अर्जी दी गयी है. आदेश मिलते कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. बताते चले कि 29 जुलाई की रात करीब 10.30 बजे के आसपास महावीरी अखाड़ा जुलूस समाप्ति के बाद बदमाशों ने राजन के सीने में चाकू घोंप व लाठी-डडा से मार हत्या कर दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

