Motihari: गोविंदगंज. मलाही मिश्र टोला स्थित ससुराल से गायब हुई नवविवाहिता की हत्या का पुलिस ने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम के सहयोग से घटना का उद्भेदन कर लिया है, जिसमें गिरफ्तार नवविवाहिता के ससुर उमाशंकर मिश्र व सास विभवंती देवी से पूछताछ के उपरांत हत्या कर शव को जला देने का खुलासा हुआ. बता दें कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के दूधियावा सरेया गांव के टुनटुन राय की पुत्री रानी कुमारी की गायब होने का आवेदन 21 मई को दी गयी थी. पुलिस ने टॉवर लोकेशन के आधार पर कोटवा थाना क्षेत्र के अहिरौलिया से मृतका के ससुर उमाशंकर मिश्र एवं सास विभवंती देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ. थानाध्यक्ष करण सिंह ने घटना में संलिप्त सहयोगियों व फरार आरोपी पति को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेने की बात बतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है