मोतिहारी. भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व बिहार प्रभारी सम्राट जेना एक दिवसीय दौरे पर मोतिहारी पहुंचे. उन्होंने गांधी संग्रहालय में जिला युवा कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की. साथ ही कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मोतिहारी में होने वाले आगमन की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श हुआ. बैठक में युवा कांग्रेस के बिहार प्रभारी सम्राट जेना ने बताया कि यह चुनावी साल है. इसलिए युवा कांग्रेस के जिला कमिटी को हर हाल में मजबूत स्थिति में रहना है, ताकि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से जो प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे.उसे जिताकर विधानसभा भेजा जा सके. वहीं जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव ने बिहार प्रभारी को विश्वास दिलाया कि विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक देगी. मौके पर आमिर जावेद,एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आशीष कुमार, प्रिंस तिवारी,मो इकराम ,अमन सिन्हा,मयंक राज ,प्रियांशु राज ,आर्यन राज ,ऋषि पासवान ,आयुष कुमार आदि युवा साथी मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है