Motihari news : मोतिहारी. शहर की साफ-सफाई का निरीक्षण गुरूवार को नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने किया. इस क्रम में मुख्य सड़कों के किनारे निरंतर विशेष सफाई के लिए दोनों पालियों में वांछित मानव बल एवं संसाधन के उपयोग का निदेश दिया. नगर आयुक्त के द्वारा वार्डों के भीतर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण में वार्ड संख्या 22 स्थित जानपुल एवं बाजार समिति के मध्य स्थित सड़कों एवं नालियों के सफाई का जायजा लेते हुए गलियों की सफाई एवं नालियों के मरम्मत का निदेश दिया गया.मोतिहारी स्थित जिला स्कूल में आयोजित भारत स्काउट और गाइड के क्रिकेट आयोजन में नगर आयुक्त ने भाग लिया. इस क्रम में निगम के अन्य पदाधिकारी एवं संबंधित वार्ड जमादार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

