Motihari: रक्सौल. शनिवार को अहले सुबह इनकम टैक्स की टीम ने शहर के एक व्यवसायी के यहां छापेमारी की. इस सूचना से शहर के व्यवसायियों में हड़कंप मंचा रहा. छापेमारी शहर के व्यवसायी मो. कलीम अहमद के दो व्यवसायिक ठिकानों एवं आदापुर के उनके पैतृक निवास विशुनपुरवा स्थित उनके घर पर एक साथ की गयी. टीम ने उनके करीबियों के घर पर भी छापेमारी की है. इनकम टैक्स के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसी सूचना थी कि मो. कलीम ने टैक्स में भारी हेरफेर की है. इसको देखते हुए यह छापेमारी की गई थी. छापेमारी की सूचना से शहर के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. सुबह के आठ बजते-बजते प्रतिष्ठान के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. मो. कलीम इसका डेढ़ दशक से संचालन करते आ रहे हैं. इसके साथ ही कई प्रखंडों में सेमी शो-रूम संचालित करते हैं. इधर, दो साल पहले शहर में नया प्रतिष्ठान खोला गया था. इनकम टैक्स की टीम ने दोपहर दो बजे के आसपास एसएसबी की एक-एक टीम को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दाेनों प्रतिष्ठानों के पास तैनात किया गया. इसके बाद से दोनों जगह अभेद किला में तब्दील हो गया. मेन रोड से आने-जाने वाले लोगों को भी इन दोनों प्रतिष्ठानों की तरफ जाने से मना कर दिया गया. शनिवार को पूरे दिन जांच और छापेमारी चलती रही. खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी है. इनकम टैक्स के अधिकारी इस रेड के बारे में तत्काल कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

